Latest News

प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

दिलीप भारद्वाज August 21, 2020, 7:53 pm Technology

प्रतापगढ़। मिनी सचिवालय सभागार में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज शुक्रवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देश प्रदान किये कि जिन शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द पंजीयन करावें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया की विशेष कार्य योजना बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति संवेदनशील रहकर सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाये एवं साथ ही अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट समय पर भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने विगत समीक्षा बैठक के निर्देशो की हुई अनुपालना एवं अल्पसंख्यको के लिये संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से सदन को अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय किशनलाल कौली,एलडीएम अजय नंदुरकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक टी आर आमेटा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भगवानदास, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल एवं आजिविका विकास विभाग, नगर परिषद, आईटीआई एवं जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post