Latest News

मशहुर शायर राहत इन्दोरी का 70 वर्ष की उम्र में कोरोना से निधन, इंदौर में शोक की लहर निधन

neemuch headlines August 11, 2020, 5:36 pm Technology

इंदौर। प्रसिद्ध फिल्मी गीतकार और उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना के कारण निधन हो गया है। उन्हें मंगलवार की सुबह की इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती कराया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी और वे स्वास्थ्य लाभ भी कर रहे थे कि अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। राहत इंदौरी ने शुरुवाती दौर में इंद्र कुमार कॉलेज, इंदौर में उर्दू साहित्य का अध्यापन कार्य शुरू किया था। उनके छात्रों के मुताबिक वह कॉलेज के अच्छे व्याख्याता थे। फिर बीच में वो मुशायरों में व्यस्त हो गए और पूरे भारत से और विदेशों से नियंत्रण प्राप्त करना शुरू कर दिया। उनकी अनमोल क्षमता, कड़ी लगन और शब्दों की कला की एक विशिष्ट शैली थी जिसने बहुत जल्दी व बहुत अच्छी तरह से जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया। राहत साहब ने बहुत जल्दी ही लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना लिया और तीन से चार साल के भीतर ही उनकी कविता की खुशबू ने उन्हें उर्दू साहित्य की दुनिया में एक प्रसिद्ध शायर बना दिया था। वह न सिर्फ पढ़ाई में प्रवीण थे बल्कि वो खेलकूद में भी प्रवीण थे,वे स्कूल और कॉलेज स्तर पर फुटबॉल और हॉकी टीम के कप्तान भी थे। वह केवल 19 वर्ष के थे जब उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी पहली शायरी सुनाई थी।

Related Post