Latest News

MP CORONA UPDATE: 20343 मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8000 से ज्यादा एक्टिव केस, 830 की मौत

Neemuch Headlines July 29, 2020, 10:11 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आज 628 नए मामले मिले। इसके बाद इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 हो गई। सूबे के मुख्यमंत्री के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा मंगलवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 628 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 तक पहुंच गई, जिसमें आज 552 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 8044 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है।

भोपाल में सबसे ज्यादा मामले :- नए मामलों में सबसे अधिक 170 मामले राजधानी भोपाल में आए। ग्वालियर में 51, मुरैना में 12, जबलपुर में 23, नीमच में 16, सागर में 13, छतरपुर में 48, रीवा में 22, सीहोर में 25, बड़वानी में 33, छिंदवाड़ा में 13, मंदसौर में 6, रतलाम में 8, शिवपुरी में 7, शहड़ोल 7, के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले मिले हैं।

अब तक 830 की मौत :- प्रदेश में इस बीमारी से 10 नए लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें इंदौर में 2, भोपाल में 1, उज्जैन में 1, छतरपुर में 3, टीकमगढ़ में 1, सीहोर में 1 और रतलाम में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसे मिलाकर प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 830 तक पहुंच गई है।

मंत्री कोरोना की चपेट में :- जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्रीजी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सिलावट ने ट्‍वीट में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल संभाग संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रीवा से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी और स्टाफ के लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

सीएम ने दिए सख्त निर्देश :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाइड-लाइन का सख्ती से पालन सभी जिले सुनिश्चित करें। चौहान चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एंव व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारी कोरोना रणनीति आईआईटीटी अर्थात आईडेन्टिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट का पूरा पालन किया जाए। गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Related Post