Latest News

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई, भोपाल में 4 डाक्टर भी संक्रमित

neemuch headlines July 27, 2020, 8:05 pm Technology

भोपाल। आज सोमवार को भोपाल में कोरोना संक्रमण के फिर 177 नए केस मिले है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। हालांकि उनकी अन्य सभी जांच की रिपोर्ट सामान्य है।

आज मिले नए संक्रमितो में जीएमसी के चार डाँक्टर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है,वहीं आज बैरागढ़ में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले है। इसके अलावा जहांगीराबाद 4, चार इमली क्षेत्र से 3 इसके साथ ही अरेरा कालोनी,साकेत नगर,अयोध्या वायपास,शाहजहांनाबाद,ईदगाह हिल्स,कोहेफिजा सहित एमपी स्टेट ओपन बोर्ड से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। भोपाल में लाॅकडाउन का आज तीसरा दिन था। शहरवासियो को आज सब्जी भाजी की दिक्कत महसूस हुई। नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद निगम के सब्जी वाहन शहर के कई क्षेत्रों में सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। नगर निगम ने आज से शहर के हर वार्ड में दो सब्जी वाहनों को अनुमति दी है। भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 170 वाहनों से सब्जियां भेजी जा रही है,पर लोगों तक पहुंच नहीं पा रही है।

Related Post