Latest News

बड़ी खबर -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क मे मंत्रियों में हड़कंप

Neemuch Headlines July 25, 2020, 12:21 pm Technology

नीमच। एमपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है आम आदमी से लेकर राजनीतिक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। विधायकों मंत्रियों के बाद अब मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होने ख़ुद दी है और संपर्क में आए नेताओं को क्वॉरेंटाइन होने की सलाह भी दी। सीएम शिवराज ने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं मेरे सभी साथियों से अपील करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना करना टेस्ट करवा ले मेरे निकट संपर्क में आने वाले क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेंटाइन करूंगा। और इलाज करवा लूंगा मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधान रहे जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे, मैं उन सब को सलाह देता हूं कि जो मुझसे मिले हैं वह सब अपने टेस्ट करवा ले। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है।

Related Post