व्ही मधुकर राव के बाद अब अब मुकेश कुमार जैन बने नए परिवहन आयुक्त

Neemuch Headlines July 21, 2020, 1:37 am Technology

भोपाल। पूर्व परिवहन आयुक्त व्ही मधुकुमार के खिलाफ पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद कुमार के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी। तो परिवहन विभाग के अधिकारों और कर्मचारियों द्वारा व्ही मधुकुमार को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखने और उसे सोशल मीडिया वीडियो की तरह वायरल करने की साजिश की गई। इसी जब राजकुमार को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर चलता रहा। वही शाम को सरकार ने भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया की पंसद के आई पी एस मुकेश जैन को परिवहन विभाग की कमान सौपने के आदेश जारी कर दिए। नए परिवहन आयुक्त भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए डी जी मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में पदस्थ हैं। लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर रहे मुकेश जैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया का करीबी बताया जारहा है। सिंधिया जी केन्द्र मंत्री थे तब उनके ओ एस डी और बाद में उर्जा विभाग में संयुक्त सचिव थे। इसी दौरान सिंधिया केन्द्र में ऊर्जा मंत्री भी रहे है। इसलिए उनके सिंधिया की पंसद बताया जारहा है। जैन के बारे में यह बताया जारहा है कि वह भोपाल झोन के ए डी जी उपेन्द्र जैन के भाई हैं। यह उल्लेखनीय है कि उपेन्द्र जैन परिवहन विभाग में उप आयुक्त रह चुके हैं। मुकेश जैन वर्तमान में दिल्ली में यह उम्मीद की जारही है कि वह दो तीन दिन अपने नई पदस्थापना पर आमद दर्ज करा देगें।

Related Post