मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमते हुई कम जानिए क्या है भाव

Neemuch Headlines July 17, 2020, 8:16 am Technology

नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत में कमी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की स्पॉट कीमतों के सपाट रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। अलबत्ता विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार के मोर्चे पर जारी तनाव से सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है।

दोपहर 12 बजे अगस्त की डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 49166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 49259 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 49288 रुपये पर खुला। हालांकि चांदी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 52990 रुपये प्रति किलो पर चल रही थी। कल चांदी का बंद भाव 52649 रुपये था और आज यह 52840 रुपये पर खुली थी।

बना हुआ है निवेशकों का आकर्षण:- विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव, बढ़ती निवेश मांग और वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुस्त रहने की आशंका के कारण सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1800 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊंची बनी हुई हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित दाव मान रहे हैं। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1808.85 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1808.90 डॉलर पर आ गया।

रुपये की मजबूती से दबाव:- इस बीच रुपये के मजबूत होने से देश में पीली धातु की कीमतें दबाव में आ गईं। शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत होकर 75.28 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में भी शुरुआत में तेजी का रुख रहा। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोना 114 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 140 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 49996 रुपये रह गई। सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 50110 रुपये थी। दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत मंगलवार को 140 रुपये की गिरावट के साथ 53,427 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को यह कीमत 53,567 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Related Post