मुहिम एक रूपया अभियान की संचालिका सीमा वर्मा को पुलिस टीम ने विशेष कार्यो के लिए किया सम्मानित

Neemuch Headlines July 16, 2020, 9:34 am Technology

बिलासपुर । रक्षा टीम बिलासपुर पुलिस के द्वारा 2 साल पूरे होने पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, साथ में करोना लॉकडाउन के समय जरूरत मंद लोगो को राशन प्रदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आईजी दीपांशु काबरा एवं एसपी प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में डीएसपी निमिषा पांडेय और एस आई किरण राजपूत की टीम के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें एक रूपया मुहिम चलाकर कई बच्चों के भविष्य को संवारने वाली संचालिका सीमा वर्मा को इनके विशेष कार्य के लिए रक्षा टीम का बैच लगाकर सम्मानित किया गया। सीमा वर्मा ने मुहीम 1 रुपया अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से सम्मान प्राप्त किया साथ ही कई बच्चों के चेहरों पर खुशिया लाने का अभिनव प्रयास किया।

यही नहीं सीमा वर्मा की टीम ने करोना काल में डीएसपी स्नेहिल साहू और सोनू सूबेदार के सहयोग से जरूरत मंद लोगो तक भोजन के पैकेट पहुचाने का कार्य भी किया। लगातार 3 माह तक कोरोना योद्धा के रूप में सुश्री वर्मा और उनकी टीम लगातार लगे रहे। इनके द्वारा लगातार जरूरत मंद बच्चों की मदद की जाती हैं,बच्चों को गुड टच बेड टच, शारीरिक स्वछता, कैरियर गाइड लाइन की जानकारी दी जाती हैं। हिंदी सब कार्यों को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सुश्री सीमा वर्मा को सम्मानित किया गया।

Related Post