Latest News

बड़ी खबर: शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सिंधिया खेमे के मंत्रियों को मिले बड़े विभाग

Neemuch Headlines July 12, 2020, 9:23 pm Technology

भोपाल। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। 2 जुलाई को शपथ लेने वाले 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागों ने वितरण कर दिया है।

वहीं मंत्रिमंडल में पहले से शामिल 5 मंत्री जिन विभागों को संभाल रहे थे उनके विभागों में भी अब परिवर्तन किया गया है। शिवराज कैबिनेट के सभी मंत्रियों के पूरी सूची कुछ देर में जारी होने वाली है, उससे पहले सूत्रों के हवाले से मंत्रियों के विभागों के जो नाम सामने आए है उनमें सिंधिया खेमे का दबदबा दिखाई दे रहा है।

कैबिनेट मंत्री और उनके विभाग:-

नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य

अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग

ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग

गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग

गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग

भूपेंद्र सिंह- नगरीय प्रशासन विभाग

मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग

जगदीश देवड़ा- वित्त विभाग

बिसाहू लाल सिंह- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

यशोधरा राजे सिंधिया - खेल विभाग

विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा

इमरती- महिला बाल विकास विभाग

एंदल सिंह कंसाना- पीएचई विभाग

महेंन्द्र सिंह सिसोदिया- स्वास्थ्य विभाग

राजयवर्धन दत्तीगांव- उद्योग विभाग

Related Post