नीमच। एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा धारदार तलवार लेकर लोगो को डरानें वाले आरोपी प्रकाश की जे.आर. स्वीकृत कर जेल भेजा। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी को विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा जानकारी देते हुुए बताया कि घटना दिनांक 08.07.2020 को रात्रि 9 बजे पिराना यात्री प्रतिक्षालय के सामने की हैं। थाना जीरन के आरक्षक रामेश्वर चंदेल को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिराना यात्री प्रतिक्षालय के सामने लोहे की तेज धारदार तलवार लिए प्रदर्शन कर रहा हैं, जिससे आम लोग भयभीत हो रहे हैं, पुलिस घटना स्थल पर पहुँची, जहाॅ एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तेज धारदार तलवार लेकर लहरा रहा था और लोगो को भयभीत कर रहा था। आरोपी से तलवार के लायसेंस के बारे में पुछने पर नहीं होना बताया, जिस पर राहगीर पंचान के समक्ष आरोपी से तलवार जप्त कि, जो कि धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध होने से आरोपी के विरूद्ध थाना जीरन में अपराध क्रमांक 156/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर नीमच न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाॅ पुलिस द्वारा आरोपी का जे.आर. आवेदन प्रस्तुत किया गया। एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा आरोपी प्रकाश पिता लखमीचंद्र कीर, उम्र-22 वर्ष, निवासी उगरान, निवासी नीमच द्वारा आरोपी का 6 दिवस का जे.आर. स्वीकृत किया गया।