नीमच हेडलाइंस की खबर का असर, कई वर्षों से जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी का स्थानांतरण

Neemuch Headlines July 12, 2020, 11:49 am Technology

नीमच। एक बार फिर नीमच हैडलाइंस की खबर का असर हुआ है। खबर को शासन प्रशासन ने प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर स्थानांतरण किया है। नीमच जिले में कई वर्षों से जिला खाद्य अधिकारी के पद पर अंगद की तरह पैर जमाए बैठे जिला खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी का देर रात राजगढ़ स्थानांतरण हो गया है। ज्ञात रहे कि विगत दिनों नीमच में पीडीएफ के सैकडों क्विंटल चावल की हेराफेरी करने के मामले में 4 व्यापारियों पर कालाबाजारी करने के जुर्म में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था इसी प्रकार की गेहूं,चावल की काला बाजारी एवं हेराफैरी का मामला जिले में कुछ और भी स्थानों पर हुआ था लेकिन उसे दबा दिया गया था "राशन के गेहूं एवं चावल मामले में अधिकारियों ने जिले में अपनाया दोहरा मापदंड" "एक जगह दोषियों पर कठोर कार्यवाही तो दूसरी जगह अधिकारियों की मेहरबानी" "जिला खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी की कार्यवाही शंका के घेरे में" शीर्षक से नीमच हेडलाइंस ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। प्रशासन ने खबर पर मामले को संज्ञान में लिया।

Related Post