Latest News

ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करने वाले आरोपी की पुलिस रिमांड स्वीकृत।

Neemuch Headlines July 11, 2020, 11:02 pm Technology

नीमच। एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करने वाले आरोपी जगदीश की पुलिस रिमांड स्वीकृत की गई। मीडिया सेल प्रभारी को एडीपीओ विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 14.06.2020 को रात्रि के 11 बजे ग्राम उगरान की हैं। फरियादी लाइनमैन वीरेन्द्र शर्मा द्वारा कनिष्ठ यंत्री के माध्यम से थाना जीरन में रिपोर्ट लिखाई की ग्राम उगरान में 11 के.वी. फिडर के रूपरेल सेकण्ड वाला 100 केवीए ट्रासंफार्मर से लगभग 190 लीटर आॅइल चोरी किया जाना पाया गया जिससे कंपनी को 11400 रूपये का नुकसान हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त आईल चुरा लिया हैं। जिस पर थाना जीरन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 157/20, धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। पुछताछ व तहकीकात के दौरान आरोपी जगदीश से ट्रांसफार्मर का 10 लीटर विधुत आॅइल जप्त किया, जिस पर आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर नीमच न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ आरोपी जगदीश के अन्य साथियों से आॅइल चोरी के संबंध में पुछताछ करने हेतु पुलिस रिमांड आवेदन प्रस्तुत किया गया। एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा आरोपी जगदीश पिता वर्दीचंद्र कीर, उम्र-26 वर्ष, निवासी नीमच द्वारा आरोपी का एक दिवस का पी.आर. स्वीकृत किया गया।

Related Post