कुकड़ेश्वर। अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बिकानेर से अंहिसा प्रचारक महेश नाहटा के हवाले से मिली जानकारी अनुसार हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र रत्नत्रय के महान आराधक आगम ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद से एक साथ एक ही परिवार के तीन मुमुक्षु भाई बहनों ने असार संसार के मोह माया जाल को छोड़ कर संयम पंथ की और अग्रसर होते हुए आज दिनांक 10 जुलाई 2020 शुक्रवार को जोधपुर में 3 जैन भागवती दीक्षाऐं सामाजिक दूरी एवम राजकीय नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अत्यंत ही अल्प उपस्थिति में सानंद संपन्न हुई। जिसमें मुमुक्ष भाई गौरव बैद (देणोक जोधपुर)अब से नवदीक्षित बने पूज्य श्री गुणीश मुनि जी म. सा. एवम मुमुक्ष बहन श्रीमती तारा देवी बैद(देणोक जोधपुर) अब से नवदीक्षिता बनी पूज्या श्री तारिका जी म.सा. व सुश्री दीपिका बैद (देणोक, जोधपुर) अब से बनी। नवदीक्षिता साध्वी श्री दीपिका श्री जी म.सा. तीनों दिक्षा एक ही परिवार से हुई। इस अवसर पर आचार्य भगवन् ने शासन के नियमों व ऊंक्राती के तहत पुरी गरिमा व सोशल डिस्टेंसिग के साथ दिक्षा सम्पूर्ण करवायी ये दिक्षा इस बार के वर्षावास (चातुर्मास) की पहली है उक्त अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोतम रांका व पदाधिकारी स्थानीय संघ की उपस्थिति व संत सतिया उपस्थित थे।