Latest News

अज्ञात बदमाशों ने किसान की मेहनत पर डाला डाका, 1 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग लेकर हुए चंपत

राकेश राठौर July 9, 2020, 4:31 pm Technology

मनासा। तहसील मुख्यालय पर आज एक किसान के रुपयो से भरे बेग पर अज्ञात बदमाशो ने डाका डाल दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कंजार्डा निवासी किसान शंकर धाकड़ आज सेंट्रल बैंक के पास 1 लाख 80 हजार रुपये से भरा बैग गाड़ी पर रखकर आम खाने लग गए। ऐसे में घात लगाकर बेठे बदमाशो ने मोका देखकर रुपयो से भरा बेग उड़ा लिया और चम्पत हो गए।

जैसे ही किसान शंकर लाल धाकड़ को जानकारी लगी की उसके साथ घटना घट गयी है। तुरंत मनासा पुलिस को सूचित किया। मोके पर थाना प्रभारी के एल डांगी पहुचे। चारों और नाकाबंदी कराई गई। घटनास्थल आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Related Post