Latest News

छेड़छाड करने वाले आरोपी की दोबारा जमानत निरस्त।

neemuch headlines July 9, 2020, 3:42 pm Technology

नीमच। विवेक कुमार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा महिला से छेड़छाड करने वाले आरोपी की ओर से प्रस्तुत दोबारा जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपी को जेल भेजा। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी को लोक अभियोजक मनीष जोशी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया कि घटना दिनांक 30.06.2020 को सुबह के लगभग 11 बजे ग्वालटोली कलाली के पास की हैं।

फरियादिया द्वारा थाना नीमच सिटी पर रिपोर्ट लिखाई की उसके मोहल्ले का प्रदीप आये दिन उसे देखकर गंदे इशारे करता हैं तथा आरोपी कही से मेरे मोबाईल नंबर पता कर बार-बार गंदे मैसेज करता हैं। घटना दिनांक को जब वह बाजार स्कूटी से जा रही थी तो आरोपी ने उसकी स्कूटी को रूकवाया व जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर छेडछाड़ करने लगा। उसके द्वारा हाथ छुडाया तो आरोपी बोला की तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हें जान से मार दूगाॅ। जिसके बाद घर जाकर उसने सारी घटना अपने पति को बताई व पति के साथ थाना नीमच सिटी पर रिपोर्ट दर्ज की, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 247/20, धारा 354, 354ए, 354डी, 509, 506 भा.द.वि. के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां आरोपी द्वारा प्रथम जमानत आवेदन निरस्त हो चुका था जिस पर आरोपी ने अपना जमानत आवेदन सत्र न्यायालय मेें प्रस्तुत किया। मनीष जोशी लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन का घोर विरोध किया गया। जिस पर से विवेक कुमार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जिला नीमच द्वारा लोक अभियोजक के तर्को से सहमत होकर की अभियुक्त द्वारा फरियादीया को अशोभनीय व स्त्री की लज्जा भंग करने वाले मैसेज किए व एक विवाहित स्त्री के साथ आरोपी द्वारा लगातार ऐसा आचरण निःसंदेह स्त्रीयों के सम्मान के विरूद्ध है। जिस कारण आरोपी प्रदीप पिता देवकरण कुंगर, उम्र-43, निवासी इन्द्रानगर, जिला-नीमच की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजने का आदेश दिया गया!

Related Post