सिंगोली। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित 13 वी विज्ञान मंथन यात्रा में उत्कृष्ट स्पीच देने वाले छात्रों का चयन किया गया जिसमें सरस्वती शिशु मन्दिर सिंगोली के 11वी मैथ्स के छात्र ऋषभ विंनोद सुराणा के स्पीच का चयन हुआ।
जिसका प्रसारण आज मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर हुआ। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए विधालय के प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की 13 विज्ञान मंथन यात्रा को लेकर इसमे भाग लेने वाले लगभग एक हजार छात्र छात्राओं को अक्टूबर माह में भोपाल मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्पीच देने की प्रतिस्पर्धा रखी गई जिसमें एक हजार बच्चों ने अपने अपने तरीके से स्पीच दी सरकार द्वारा उसमे से सबसे अच्छा स्पीच देने वाले बच्चे का चयन कर मध्यप्रदेश दुर दर्शन पर प्रसारित करना था परन्तु देश एवं प्रदेश मे कोरोना महामारी को लेकर सभी गतिविधियां ठप्प थी इसलिए चयन प्रक्रिया थोड़ा विलम्ब से हो पाई इस प्रतिस्पर्धा में सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर के भैय्या ॠषभ सुराणा का चयन हुआ ओर आज बुधवार को ऋषभ का स्पीच मध्यप्रदेश दुर दर्शन पर प्रसारित किया गया जो विधालय एवं परिवार के लिए गर्व की बात है।
भैया ऋषभ सुराणा की इस उपलब्धि पर केशव शिक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा शुभ कामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।