Latest News

कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ रतनगढ़ में भी बना कंटेंटमेंट जोन, मुस्तेदी के साथ रातों रात पूरे क्षेत्र को किया सील

शिवनंदन छीपा July 5, 2020, 8:43 pm Technology

रतनगढ़। पूरे विश्व के साथ साथ कोरोनावायरस महामारी ने भारत मे भी अपने पैर जमा लिए। ईसी वायरस का नीमच जिले के रतनगढ़ में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा भी इस बीमारी देखते हुए "किल कोरोना" अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत रतनगढ़ में 1 जुलाई से अभियान शुरू किया गया।

बारी बारी से लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कुल 207 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 89 लोगो की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमे एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।बताया जा रहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति भी विदेश से रतनगढ़ मे कुछ दिनों पहले ही आया था। जिसको पहले से ही होम क्वारंटाइन किया गया था। अब उसके पॉजिटिव होने पर उसके परिवार को भी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया साथ ही उनके सैंपल भी लिए गए जिसकी रिपोर्ट भी आई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश मीणा ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड नंबर 2 में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।जिसके बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन बनाया गया।

जिसकी सभी सीमाएं रातों रात सील कर दी गई है एवं पूरे क्षेत्र के लोगों की स्क्रीनिंग के साथ सैंपलिंग का कार्य भी शुरू किया गया।

Related Post