नारकोटिक्स विंग की कार्यवाही 220 ग्राम अवेध हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines July 5, 2020, 8:21 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ. एस. डब्लू. नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जी.जी.पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक एम.एस. मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं श्रीमती राजेश्वरी मोहनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध हेरोईन की तस्करी करते दो बाइक सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.07.20 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उनि. मोहम्मद रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए चम्बल नदी की पुलिया के पास ग्राम बसई थाना सुवासरा जिला मंदसौर के यहां घेराबंदी की। इसी बीच एक हीरो इग्निटर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी/14/एमव्ही/1607 पर सवार दो युवकों को रोका। जिनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे में छिपाकर ले जाई जा रही कुल 220 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (स्मैक) बरामद की गई। वहीं पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों ने अपना नाम अमितउद्दीन उर्फ शाहरूख पिता रूस्तम मंसुरी एवं फिरोज उर्फ बबलू पिता यासीन मंसुरी दोनों ही निवासी ग्राम अजयपुर जिला मन्दसौर (म.प्र.) का होना बताया गया। जहां बाद में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

इनकी रही कार्यवाही:- नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच प्रभारी बी. एल. सोंलकी के मार्गदर्शन में दोनों तस्करों को पकडऩे की कमान जहां उनि.मो. रऊफ खान द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्रआ. के.के. सिंह परिहार, जावेद खान,आर. निरंजन सिंह चन्द्रावत,विरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, महेश राव, जुल्फीकार खान, रविन्द्र सिंह, नंदकिशोर वर्मा, विकास आर्य, राहुल जैन, दीपक पटेल द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई। वहीं इस कार्यवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Related Post