नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देश पर नीमच सिटी थाना टी आई नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं टीम को फिर मिली सफलता। बिना नंबर की काले रंग की अल्टो कर में 45 किलो डोडाचुरा सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया, वही 1 तस्कर मोके से फरार हो गया।पिछले 1 महीने के अंदर में यह तीसरी बड़ी कार्यवाही हे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी की तस्कर कार में डोडाचुरा लेकर जा रा रहे है। जिसपर सिटी पुलिस ने कार का पीछा किया और जावद फंटे से कार से सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।