नीमच। नीमच जिले में शिवसेना में नई उर्जा का संचार करने के उद्देश्य और गांव—गांव में शिव सेना की टीम तैयार करने के लिए शिव सेना के राज्य उप प्रमुख संदीप राजगुरू ने शनिवार को नीमच का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित शिव सेना कार्यालय स्कीम नंबर 36 ए भूखंड क्रमांक 416 पर शिव सैनिकों की बैठक ली। राज्य उप प्रमुख राजगुरू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
नीमच जिले में शिवसेना को नई उंचाईया देने के लिए और शिवसेना में नई उर्जा का संचार करने के लिए भगतराम नायक को प्रदेश प्रमुख ठाणेश्वर महावर की सहमति से जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। नायक को यह जिम्मेदारी दी जाती है कि वे शिवसेना पार्टी को मजबूती प्रदान करें। नीमच जिले की पूर्व की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। नई कार्यकारिणी बनाने के दिशा—निर्देश नव नियुक्त जिला प्रमुख भगतराम नायक को दिए गए है। कार्यक्रम में शिवसेना मध्यप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल पाटीदार, नीमच मंदसौर जिला प्रभारी अशोक शर्मा, योगीराज रंजन स्वामी, विजयसिंह चौधरी एडवोकेट, नंदलाल अहीर, परसराम द्वराया, कैलाश पंवार, विनोद नायक सहित अन्य शिवसेना कार्यकर्तागण मौजूद थे।