Latest News

लोक डाउन में जावद पुलिस का एक और बड़ा कारनामा 6 क्विंटल डोडाचूरा पकड़कर हाथोहाथ किया तोड़बट्टा 45 पेटी का सेटलमेंट पढ़ें पूरी खबर

नरेंद्र गहलोत May 16, 2020, 4:47 pm Technology

नीमच। जिले में लोक डाउन के चलते सभी अपने घरो में रहने को मजबूर है ऐसे पुलिस को तस्करो ने कमाने के अच्छे खासे मोके दे दिए जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान जहा दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो और आम जनता की सुरक्षा के लिए लगे हुए है। ऐसे में जावद के कुछ पुलिस के आरक्षक कप्तान की आँखों में में भी धूल झोंकने से बाज नहीं आ रहे है। और राजस्थान क्षेत्र से एक बड़ी डोड़ेचुरे की खेप को पकड़कर उसे वही खपाने में लग गए।

राजस्थान से भरी गाडी राजस्थान में ही पकड़कर हाथोहाथ तोडबट्टे की जुगत में टीम लग गयी। सूत्रो की माने तो थाना प्रभारी का ख़ास सिपाहसलार इस पुरे मामले को पटाने में लग गया और 45 पेटी में मामले का तोड़बट्टा किया साथ ही 2 क्विंटल 20 किलो डोडाचूरा का प्रेस नोट जारी करते हुए बाकी का माल 2 आरक्षकों के दम पर बेच दिया। पुरा खेल खलने में कामयाब भी हो गए।

लगभग 4 क्विंटल डोडाचूरा ऊपर का ऊपर ही निपट गया और मोके से मुख्य आरोपी को भी हटा दिया। इस मामले को नीमच हेडलाइंस ने प्रमुखता से उठाया है।

काल डिटेल निकलने पर खुल सकते है कई राज:- वही सूत्रों की माने तो संबंधित थाने के 4 से 5 आरक्षक को की कॉल डिटेल निकाली जाए तो कई और गंभीर बातें सामने आ सकती है 24 घंटे पहले सभी आखिर राजस्थान में क्या कर रहे थे? वही राजस्थान में ही माल को खपाने की बड़ी साजिश क्यों की गई और किस तरफ से पुलिस कप्तान की आंखों में धूल झोंक कर मलाई खाने में लगे स्थानीय आरक्षक ? टी आई ओ पी मिश्रा की भूमिका भी संदिग्ध।

 

Related Post