डिकेन। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर नगर परिषद डिकेन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 2 मिनट का मौन और कार्य विराम निर्धारित समयानुसार सुबह ठीक 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान परिषद का कामकाज पूरी तरह रोक दिया गया और सभी ने खड़े होकर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद किया। नशामुक्ति की शपथ (मध्य निषेध) मौन धारण के पश्चात, एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संकल्प लिया गया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने 'मध्य निषेध' (शराब बंदी) और नशा छोड़ने की सामूहिक शपथ ली। कर्मचारियों ने प्रण लिया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
गंभीरता और अनुशासन शासन के आदेशों का पालन करते हुए, इस पूरे कार्यक्रम को अत्यंत गरिमा और गंभीरता के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद डिकेन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित समस्त विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।