संकल्प से समाधान अभियान में 106 योजनाओं का लाभ पंचायत-वार्ड स्तर पर मिलेगा : कलेक्टर श्री चंद्रा

Neemuch headlines January 13, 2026, 7:15 pm Technology

नीमच । साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिए जिला अधिकारियों को निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि संपूर्ण जिले में संकल्प से समाधान अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण 16 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 106 जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पंचायत-वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करें तथा प्राप्त आवेदनों का यथासंभव तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की टंकियों, निजी टंकियों, पाइपलाइनों, ड्रेनेज सिस्टम एवं जल स्रोतों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। क्लोरीनेशन का दैनिक शेड्यूल तैयार किया जाए। साथ ही स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों के जल स्रोतों की चरणबद्ध जांच कर नियमित अंतराल पर पेयजल की सफाई एवं जल परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग को परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक टेस्ट का शेड्यूल तैयार कर जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप्‍प पर अपनी ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करवाएं समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने मंगलवार को एडीएम द्वारा किए गए कार्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए अधिकारी कर्मचारियों की समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटौत्रा करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों और कोषालय अधिकारी को दिए है। कलेक्‍टर ने सख्‍त निर्देश दिएहै, कि सभी विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप्‍प के माध्‍यम से प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति एवं कार्यालय छोडने तक की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करवाएं। उन्‍होने कहा, कि सभी अधिकारी, कर्मचारी सुनिश्चित करें, कि वे निर्धारित कार्यालयीन समय में कार्यालय में ही उपलब्‍ध रहकर, अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। कलेक्‍टर ने एडीएम को समय-समय पर कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्‍टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि नीमच शहर में नालो के पास से सिंचाई कर सब्‍जी उत्‍पादित करने वालों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। उन्‍होने पशुपालन विभाग को मार्च तक 8000 पशुपालकों के केसीसी प्रकरण तैयार कर केसीसी जारी करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने चीताखेडा रम्‍भावली सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता की जांच कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस.को करने और एक सप्‍ताह में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने नीमच सिटी फोरलेन निर्माण में हटाए गये पेड़ों के स्‍थान पर नीमच शहर में 1500 पेड़ लगाने के लिए स्‍थल चिंहित कर फलदार पौधा रोपण करवाने के निर्देश भी सीएमओ नीमच को दिए है।

Related Post