खनिजों का अवैध परिवहन करते चार वाहन जप्त

Neemuch headlines December 19, 2025, 3:22 pm Technology

नीमच । खनिज अधिकारी गजेन्‍द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध नयागांव, रतनगढ, जावद क्षेत्र में शुक्रवार को कार्यवाही कर, खनिज रेत एवं गिटटी का अवैध परिवहन करते हुए 4 वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया हैं। उक्त वाहनों को पुलिस थाना जावद, नयागांव एवं रतनगढ़ की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खडा किया गया हैं। अवैध परिहवन में संलिप्‍त वाहनों में ट्राला क्र.RJ09GF7111, RJ09GD4617,RJ09GE2382, रेत एवं डम्‍पर क्रमांक MP44GA1110 गिट्टी का शामिल हैं।

Related Post