मंदसौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेन्स एवं कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के कार्यवाही विवरण अनुसार "जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती के पैदावार की उचित मार्केटिंग के लिये जिला प्रशासन, मन्दसौर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा "अभिव्यक्ति स्थल" महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड के पास, मन्दसौर में जैविक हाट बाजार 21 दिसंबर 2025 समय 11.00 बजे से प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जायेगा। मन्दसौर जिले के जैविक/प्राकृतिक उत्पादन करने वाले कृषकों/समुहों तथा क्रेता/विक्रेताओं को अपने-अपने जैविक/प्राकृतिक उत्पाद विक्रय हेतु सूचित किया जाता है। जिले के जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक अपने-अपने उत्पाद विक्रय हेतु आयोजित जैविक हाट-बाजार में आमंत्रित है। सम्पर्क नं. 9630202379, 6269698309