नीमच । संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 7227 श्रमिक परिवारों को 160 करोड़ की राशि का अंतरण किया। जिसमें जिले के 84 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 74 लाख रुपए राशि उनके खातों में अंतरित कर, लाभांवित किया गया हैं। नीमच के एन.आई.सी.कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें श्रम विभाग के अधिकारी एवं श्रमिक परिवारों के सदस्यगण उपस्थित थे।