Latest News

सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवकों को उनके स्‍वत्‍वों के त्‍वरित भुगतान किया जा रहा है- चंद्रा

Neemuch headlines December 15, 2025, 4:13 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्‍न विभागों से सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरणों और स्‍वत्‍वों का त्‍वरित निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के माह में ही उनके सभी स्‍वत्‍वों का भुगतान मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में माह अक्‍टूबर, नवम्‍बर में सेवानिवृत्‍त हुए 18 सेवकों के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर एडीएम बी.एस.कलेश, जिला कोषालय अधिकारी  बी.एम.सुरावत, सहायक जिला पेंशन अधिकारी  राजू मेहर, पेंशनर्स संघ के श्री जगदीश गुजेटिया,  राधेश्‍याम पुरोहित, प्रो. एल.एन.शर्मा, बालचंद वर्मा व पेंशनर्स पदाधिकारी, सदस्‍यगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने सभी सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उन्‍हें पुष्‍पमाला पहनाकर, शाल ओढाकर, पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. भुगतान आदेश की प्रति प्रदान कर सम्‍मानित किया। कलेक्‍टर ने सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवकों, पेंशनर्स की समस्‍याओं के समाधान के लिए माह में एक दिन निर्धारित कर शिविर में आयोजित करने के निर्देश भी जिला कोषालय एवं जिला पेंशन अधिकारी को दिए। पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post