Latest News

अंतिम निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को होगा

Neemuch headlines December 15, 2025, 4:07 pm Technology

मंदसौर । इलेक्शन सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता परमार द्वारा बताया गया कि, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के संशोधित कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे। बैठक के दौरान निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित संशोधित कार्यक्रम एवं आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत गणना अवधि एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्था का कार्य 18 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। इसके पश्चात कंट्रोल टेबल का अद्यतन एवं ड्राफ्ट निर्वाचन नामावली का निर्माण 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। बताया गया कि ड्राफ्ट निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके उपरांत 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। दावों एवं आपत्तियों के निराकरण हेतु नोटिस जारी करने, सुनवाई एवं सत्यापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक एक साथ संपन्न की जाएगी। यह भी अवगत कराया गया कि निर्वाचन नामावली के स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच उपरांत अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से अनुमति 17 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जाएगी तथा अंतिम निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे निर्धारित समय-सीमा में सक्रिय सहयोग प्रदान कर निर्वाचन नामावली को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करें।

Related Post