मंदसौर । साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन सुशासन भवन स्थित सभागृह में किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान शेष ई-केवाईसी कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हाउस, सीएम मॉनिटरिंग एवं सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने तथा जांच प्रतिवेदन तत्काल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतों का संतोषजनक निराकरण किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, अतः खाद वितरण व्यवस्था को सुचारु एवं प्रभावी रूप से संचालित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कृषि विकास समिति के भ्रमण को लेकर कृषि विभाग को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में भू-अर्जन से संबंधित प्रस्तावों को गंभीरता से परीक्षण करने तथा जीआईएस पोर्टल पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से दो प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।