आपकी पूंजी आपका अधिकार विशेष शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines December 12, 2025, 10:38 pm Technology

नीमच । राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति के निर्देशानुसार 'आपकी पूंजी, 'आपका अधिकार' के तहत जिला अग्रणी बैंक, नीमच द्वारा शुक्रवार 12 दिसम्‍बर 2025 को डीईए फंड के निपटान के लिए फोर ज़ीरो चौराहा (नीमच) पर विशेष शिविर लगाए गए। शिविर में सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

शिविर में स्‍टेट बैंक दशहरा मैदान के मुख्य प्रबंधक श्री सत्यवान मेहरा ने बताया, कि 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक जिले के सभी ब्लॉक में महत्वपूर्ण जगहों पर ऐसे शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में निष्‍क्रीय खातों का तीव्र गति से निपटान किया जावेगा, जो पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय हैं। इस शिविर में 11 बैंक शाखाओं के 51 (DEAF) निष्‍क्रीय खातों में 38 लाख रूपये की राशि का निराकरण किया गया है। यह जानकारी एलडीएम शिशांतु शेखर ने दी है।

Related Post