Latest News

एडीएम कलेश ने उज्‍जवला योजना की समीक्षा की

Neemuch headlines December 12, 2025, 4:38 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर  बी.एस.कलेश की अध्‍यक्षता में गुरूवार कोप्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के संबंध में प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई हैं, बैठक आपूर्ति अधिकारी, जिला उज्जवला नोडल अधिकारी, समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं जिले के एजेंसी संचालक उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री कलेश ने सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया, कि वे पूर्व से प्राप्त आवेदकों से संपर्क कर उनकी ईकेवायसी कार्य पूर्ण करें तथा ऐसे क्षेत्र जहां वर्तमान में गैस कनेक्शन की संख्या कम हैं, वहां नियमित शिविर आयोजित कर प्रचार-प्रसार करे और उक्त योजना के फॉर्म भरकर कनेक्शन जारी करें। जिले में समस्त गैस एजेंसी संचालकों द्वारा अपने-अपने वाहनों में योजना के प्रचार-प्रसार के बैनर लगाए। कनेक्शन वितरण की समस्त प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रखे तथा लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों, इसका विशेष ध्‍यान रखे। जिले के सभी ऐसे पात्र परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं, तथा उज्‍जवला योजना के मापदंडों को पूरा करते हैं, वे उक्त योजना का लाभ लेने अपने साथ पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, परिवार समग्र आईडी, आवेदक और परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों को आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रतिलिपि एवं अभाव घोषणा पत्र के साथ नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क कर, अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

Related Post