बीएसएनएल के प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण करवाए

Neemuch headlines December 11, 2025, 5:23 pm Technology

नीमच ।  मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में 13 दिसम्‍बर 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा । इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसोर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 171 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है । नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा ।

बीएसएनएल लेखा अधिकारी एस.एस.सिसौदिया ने उक्‍त जानाकारी देते हुए बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी. एस. एन. एल. के कार्यालय में 13 दिसम्‍बर 2025 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है । दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी. एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ताओं से बी.एस.एन.एल.ने आपसी समझोते से 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील की है ।

Related Post