नीमच। बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता के 100 दिवसीय अभियान के के तहत सीताराम जाजू शासकीय कन्या विद्यालय नीमच में साइबर सुरक्षा एवं बाल विवाह रोकथाम का कार्यकम आयोजित किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को 1098 साइबर हेल्पलाईन नंबर, ऑनलाईन ठगी, एप सेक्युरिटी, सर्तकता और जागरूकता साइबर सेल के बारे में बताया । प्रशिक्षण में विकास अहीर ने चाइल्ड लाईन 1098 के बारे में जानकारी दी।
सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री वैभव वैष्णव ने बाल विवाह रोकथाम के लिये कार्य करने एवं बाल विवाह की 181 पर सूचना देने के बारे में बताया। प्रशिक्षण के अंत मेंपरियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका नामदेव ने आभार व्यक्त किया।