नीमच। आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणो के निराकरण में नीमच जिले के सभी राजस्व अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है,परिणाम स्वरूप नीमच जिला प्रदेश में पहला स्थान पर है । इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी बधाई के पात्र है।सभी राजस्वअधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण का यह कार्य इसी तरह प्राथमिकता एवं त्वरित गति से करते रहै। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में तहसीलवार विभागीय समीक्षा करते हुए कही।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी एस.के. अटोदे, एडीएम बी.एस.कलेश सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर ,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थिति थे । बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, विवादित नामातरण, बटाकन के प्रकरणों की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार नांमातरण बटावारा प्रकरणों के निराकरण कर प्रतिशत 95 प्रतिशत तक सुनिश्चित करें । सीमाकन प्रकरणो भी समयसीमा में निराकृत करें। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को नक्शा तरमीम के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकाता देने के निदेश देते हुए कहा कि शासन द्वारा राजस्व महाअभियान शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इसअभिया के सफल कियान्वयन की अभी से तैयारी कर ले ।फार्मर रजिस्ट्री आर.ओ.आर लिकिंग व खसरा ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करें।
बैठक में नवीन राजस्व ग्राम बनाने के कार्य, वन व्यवस्थापन,अतिवृष्टी प्रभावितों को राहत राशि वितरण,रास्ता विवदों का निराकरण भू-राजस्व में दो में वसूली, डायवर्सन वसूली एवं परम्परागत रास्तों , शासकीय रास्तों के विवादों का निराकरण कर, रास्ता खुलवाए ने एवं अतिक्रमण सम्बधी प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व सम्बधी मामलों, प्रकरणों विवादों का निराकरण राजस्व् न्यायालयों में ही किया जाए। कलेक्टर ने न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों में जबाव दावा समय सीमा में प्रस्तुत करने के सभी राजस्व अधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों को दिए।