कई दिनों से बंद देवरान बाईपास का कार्य हुआ-पूर्ण प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Neemuch headlines December 11, 2025, 4:57 pm Technology

नीमच । नीमच जिले की रामपुरा तहसील के देवरान में रूका हुआ बाईपास निर्माण का कार्य अब पूर्ण हो गया है।एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने बताया कि रामपुरा तहसीलदार मृगेन्‍द्र सिसोंदिया, राजस्व निरीक्षक अनुराग पाटीदार एवं पटवारी राहुल पंचारिया, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. नीरज अमलावर और पुलिस टीम के सदस्य हरिसिंह सिसोदिया की सूझबूझ से कई दिनों से बंद पड़ा देवरान गांव का बायपास रोड लगभग 2 माह बाद, फिर सुलह के बाद शुरू भी हुआ और पूरा भी हो गया है । मेंन रोड से मिलने वाला देवरान बायपास रोड़ ग्रामीणों की निजी जमीन से होकर गुजर रहा था। राजस्‍व टीम रामपुरा की समझाइश के बाद अधूरा पड़ा बाईपास का कार्य फिर शुरू कर पूर्ण किया गया है। कई दिनों से बंद पड़े इस बायपास निर्माण कार्य की वजह से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था। यह रोड लगभग 700 मी लंबा वह 5 .50 मीटर चौड़ा है। जो देवरान गांव के बीचो-बीच मंदिर के यहां से चचोर देवरान मेंन रोड को जोड़ता है। गांव के बीचो-बीच बाईपास रोड के किनारे पर बने दीवारे बायपास निर्माण में बाधा बन रही थी प्रशासन की टीम ने वहां से अतिक्रमण हटावा दिया है। सीसी रोड को बनने में रुकावट बने लोगों को टीम ने समझाइश देकर और सब की सहमति से कार्य पूरा किया गया। उक्त रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 0.80 करोड़ मे किया गया है।

इस क्षेत्रवासियों को बेहतर आवगमन की सुविधा मिलने लगेगी।

Related Post