खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागीय टीम ने चीताखेड़ा में की कार्यवाही

Neemuch headlines December 10, 2025, 7:21 pm Technology

नीमच । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्राके मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को चीताखेड़ा किराना दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया । मौके पर खाद्य पदार्थों का विक्रय के लिए भंडारण पाया गया। टीम ने विनायक भोग प्‍योर घी, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, दलिया, दाले सहित कुल 8 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लिए। मौके पर दुकान संचालक द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, फास्टेक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत धारा 32 का नोटिस जारी किया गया हैं। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की गई है।

Related Post