नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले के सगराना में फर्नीचर कलस्टर के लिए उद्योग विभाग को आवंटित 28 हेक्टेयर जमीन का मौका मुआयना किया। इस भूमि पर समर्थ फर्नीचर एशोसिएशन द्वारा फर्नीचर कलस्टर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर ने फर्नीचर कलस्टर में उद्योग लगाने वाले निवेशकों और एम.पी.आई.डी.सी. एवं महाप्रबंधक उद्योग से चर्चा कर फर्नीचर कलस्टर विकास के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए, कि फर्नीचर कलस्टर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करें। कलेक्टर चंद्रा ने ग्राम चंगेरा में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए एम.पी.आई.डी.सी.को आवंटन के लिए प्रस्तावित जमीन का भी मौका मुआयना कर, तहसीलदार से भूमि का नक्शा सर्वे नम्बर आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने प्रस्तावित रिंगरोड़ निर्माण के बारे में चर्चा कर, जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर एवं एम.पी.आई.डी.सी.उज्जैन ने अधिकारी भी उपस्थित थे।