यूनिसेफ की टीम ने किया जिले का दो दिवसीय भ्रमण

Neemuch headlines December 10, 2025, 7:12 pm Technology

नीमच। बाल हितैषी ग्राम पंचायत पिपलिया घोटा का मंगलवार को यूनीसेफ व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट की राज्य स्तरीय टीम ने भ्रमण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि यूनीसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ लोलीचेन जोसेफ़ व श्रीमती इंदु सारस्वत राज्य समन्वक ममता ने पंचायत में बाल हितैषी गतिविधियों की समीक्षा की और पंचायत के कार्यो को सराहा।

पंचायत में GPDP में थीम 3 बाल हितैषी पंचायत मुख्य थीम है एवं कार्य जैसे स्कूल तक सड़क निर्माण, महिला एवं बालिकाओ के लिए पृथक शौचालय निर्माण आदि जेंडर केन्दित कार्य व पिछले 2 वर्ष से कोई बाल विवाह ग्राम पंचायत में नही हुआ, इत्यादि जानकारी विजिट के दौरान पंचायत के सचिव ने दी। ग्राम पंचायत में 11 सदस्यीय बाल संरक्षण समिति का भी गठन किया गया है, जो 7 इंडिकेटर को ध्यान में रखते हुए बाल हितैषी पंचायत के क्रियान्वयन का अनुश्रवण करेगी। इस भ्रमण के दूसरे दिन बुधवार को उक्‍त टीम ने ग्राम पंचायत खड़ावदा के शासकीय हाई स्कूल का भ्रमण किया और जीवन कौशल का प्रशिक्षण ले रहे जेंडर क्लब के बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने पूछे गए सवालों के संतुष्टिप्रद जवाब दिए। जोशफ़ ने बच्चों को अगामी भविष्य के लिए मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दी।

अंत में जिला स्तरीय समन्वय बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रमो की विस्‍तार से समीक्षा की गई एंव आगामी दिनों मे योजनाओं के क्रियान्‍वयन संबंधी चर्चा की गई। युनिसेफ की टीम ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से भेंट कर, जिले के 2 दिवसीय भ्रमण के संबंध में फ़ीडबैक पर चर्चा की और कलेक्‍टर को यूनीसेफ द्वारा प्रकाशित पुस्तक भी भेंट की।

Related Post