नीमच । इंजीनियरिंग निर्माण क्षेत्र में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए अडानी विलमार लिमिटेड भाटखेडा द्वारा मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना एवं नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीन (एन.ए.पी.एस.) में अभ्यर्थियों को संलग्न करने, स्पेशल ड्राईव 12 दिसम्बर 2025 को शासकीय आई.टी.आई.नीमच में प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं। प्राचार्य आई.टी.आई.नीमच श्री दिनेश परमार ने बताया, कि इलेक्ट्रीशियन के 3 पदों, फिटर फेब्रिकेशन के 6 पदों, पेंटर के एक पद के लिए आई.टी.आई. उत्तीर्ण या 12वीं उत्तीर्ण, असिस्टंट लेब टेक्निशियन(फूड एवं एग्रीकल्चर) एक पद के लिए 12वीं पास, पेकिंग मशीन वर्कर के 2 पदों के लिए 12वीं पास, एच.आर. एग्जीक्यूटिव (पे-रोल एंड ईडीएम) के एक पद के लिए ग्रेज्युएट(नॉन इंजीनियरिंग) एच.आर.ट्रेनिंग एक पद के लिए ग्रेज्युएट(नॉन इंजीनियरिंग) एवं प्लंबर के एक पद के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी इस स्पेशन ड्राईव में भाग ले सकते हैं।