नीमच। उद्यानिकी विभाग नीमच द्वारा बागवानी यंत्रीकरण योजना के तहत नीमच के ग्राम बसंतपुरा के उद्यानिकी कृषक उज्जवल पाटीदार को 4.80 लाख कीमत का मिनी ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र प्रदान किये गये है। इस पर किसान को विभाग द्वारा 1.80 लाख रूपये का अनुदान भी प्रदान किया गया है। बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट परिसर नीमच में बागवानी कार्यो के लिए किसान उज्जवल पाटीदार को उक्त ट्रेक्टर की चाबी देकर, ट्रेक्टर प्रदान किया। इस मौके पर उप संचालक उद्यानिकी अतरसिह कनोजिया एवं उद्यानिकी विभाग के विजेश वसुनिया भी उपस्थित थे।