प्रमुख सचिव राजस्‍व पोरवाल ने की वी.सी.के माध्‍यम से विभागीय समीक्षा

Neemuch headlines December 10, 2025, 5:02 pm Technology

नीमच । प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्‍व विवेक पोरवाल ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों से चर्चा कर, राजस्‍व विभाग की विभागीय समीक्षा की और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वी.सी. में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम बी.एस.कलेश, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वेव अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। वी.सी. में प्रमुख सचिव राजस्‍व पोरवाल ने सभी जिलो को निर्देश दिए, कि किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर, इसी माह में ही फार्मर रजिस्‍ट्री में सेचुरेशन सुनिश्चित करें। उन्‍होने फार्मर रजिस्‍ट्री व गिरदावरी कार्य का मानदेय स्‍थानीय युवा कृषकों को भुगतान करना सुनिश्चित करने तथा पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के शतप्रतिशत हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। वी.सी.में नक्‍शा विहि ग्रामों के नक्‍शानिर्माण, त्रुटी पूर्ण नक्‍शों का सुधार, मजरा टोलो को नवीन राजस्‍व ग्राम घोषित करने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

उन्‍होने सीएम मानिट, सीएस मानिट, के प्रकरणों एवं लंबित कण्डिकाओं के निराकरण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

Related Post