मंदसौर । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई कि, जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अंतर्गत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस प्रक्रिया में कुल 10 लाख 319 से अधिक मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया। जांच के दौरान आज दिनांक 09.12.2025 की स्थिति मे 8,328 मतदाताओं का रिकॉर्ड वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं पाया गया। ऐसे सभी मतदाताओं को ‘नो-मैपिंग’ श्रेणी में रखा गया है, जिनका स्वयं अथवा परिवार का कोई पूर्व रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं मिला है। वे समस्त मतदाता दिनांक 11 दिसम्बर 2025 तक भी अपना अथवा परिवार का 2003 तक रिकार्ड उपलब्ध करवा सकता है । जिला प्रशासन द्वारा नो मैपिंग मतदाताओं के रिकॉर्ड की एक माह तक तलाश की जाएगी। 16 दिसंबर के पश्चात इन सभी 8,328 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस प्राप्त होने के बाद ये मतदाता 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर जवाब दे सकेंगे। इस अवधि में उनकी सुनवाई की जाएगी तथा दस्तावेज जमा करने के लिए कुल 50 दिन का समय दिया जाएगा। निर्धारित अवधि में संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार इनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। 16 दिसंबर के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजस्व अमले द्वारा सुनवाई की जाएगी इसके साथ ही जिले में आज दिनांक की स्थिति मे 53,340 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जो मृत हो चुके हैं, अनुपस्थित हैं अथवा स्थानांतरित हो गए हैं। इन मतदाताओं के नाम भी 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं रहेंगे। ऐसे मतदाताओं को पुनः नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा।
प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत निर्वाचन नियमों के अनुसार इनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची का वाचन कराएं, आपत्तियां दर्ज करें तथा पूरी प्रक्रिया का सुचारु संचालन सुनिश्चित करें। 16 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रतिदिन होगी सुनवाई गणना पत्रकों की सुपर चेकिंग 11 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी। बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं का डिजिटल सत्यापन किया । 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। ड्राफ्ट सूची जारी होने के पश्चात ‘नो-मैपिंग’ श्रेणी के मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रतिदिन लगभग 50 मामलों की सुनवाई की जाएगी। जिले की अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी वास्तविक मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा और प्रशासन द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।