मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को न्याय दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक निर्देश जारी किए गए। ग्राम बैलारा निवासी जुझारलाल द्वारा रजिस्ट्री की भूमि पर कब्जा दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया,
जिस पर तहसीलदार सितामऊ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी तरह पिपलियामंडी निवासी शिवराज गुर्जर द्वारा दुकान सुपुर्दगी के संबंध में आवेदन दिया गया, जिस पर सीएमओ पिपलियामंडी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सुवासरा निवासी श्रीमती रामकन्याबाई द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कब्जे संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर तहसीलदार सुवासरा को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।