पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य अंतिम चरण में, जल्द होगा पूर्ण

Neemuch headlines December 9, 2025, 5:09 pm Technology

मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्य प्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों के साथ पशुपतिनाथ लोक में किए जा रहे लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पशुपतिनाथ लोक के समस्त लोक निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं एवं कार्य बहुत जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के समय मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताया कि लोक निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष निकासी, वॉशिंग, लाइटिंग एवं फाइनल चेकिंग का कार्य प्रगति पर है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नीचे धरातल पर पानी के फ्लो को ध्यान में रखते हुए फर्श का कार्य किया जाए। पिलर निर्माण एवं व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन किया तथा लोक निर्माण में रंगों में किसी भी प्रकार का अंतर न रहे, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्थरों को अच्छे से जोड़ा जाए एवं स्ट्रक्चर को इस प्रकार तैयार किया जाए कि हवा एवं पानी का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। निरीक्षण के दौरान प्लांटेशन कार्य, हाई मास्ट लाइटिंग व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां अंधेरा है, वहां हाई मास्ट लाइट अनिवार्य रूप से लगाई जाए। इसके साथ ही रुद्राक्ष के स्ट्रक्चर, थिएटर, ऐतिहासिक दीवार, ड्रेनेज, पाइपलाइन एवं अन्य निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने विशेष रूप से कहा कि पशुपतिनाथ लोक का एक-एक इंच सुंदर और आकर्षक दिखाई दे, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने परिसर में पड़े अनुपयोगी सामान को तत्काल हटाने, केमिकल ड्राय का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा बिजली से संबंधित शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Related Post