मंदसौर । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मंदसौर के ग्रुप कैप्टन द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 1947 से प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण हेतु स्वेच्छानुसार आमजन से धन संग्रह करना है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिले के समस्त विभागों, कॉलेजों, विद्यालयों एवं जनसामान्य से अपील की गई कि वे स्वेच्छा से सशस्त्र सेना झंडा निधि में योगदान देकर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण में अपनी सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी/कल्याण संयोजक एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर के समस्त कर्मचारियों द्वारा सुशासन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को प्रतीकात्मक फ्लैग/लेपल पिन लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की निधि संग्रहण की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम के माध्यम से सैनिकों के सम्मान, उनके योगदान और उनके परिवारों के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया।