मंदसौर । विश्व एड्स दिवस के परिपेक्ष में मिरेकल नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट को एचआईवी एड्स के विषय में जिला एड्स नियंत्रण समिति की ओर से जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि एचआईवी संक्रमण होने से हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम होने लगती है। संक्रमण के बाद एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एक से अधिक लक्षण दिखाई देने पर एड्स की अवस्था कहा जाता है। इसके कारण चार है जिसमें एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित संबंध बनाने से, एचआईवी संक्रमित रक्त के चढ़ जाने से, एचआईवी संक्रमित सुई और सिरिंज के सांझा उपयोग से एवं एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले शिशु से होता है। लक्षण एवं भ्रांतियां के बारे में भी बताया गया। कॉलेज में विद्यार्थियों को एचआईवी से संबंधित पंपलेट एवं 1097 हेल्पलाइन नंबर से अंकित पेन भी वितरित किए गए। इस दौरान कालेज के100 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।