दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

Neemuch headlines December 9, 2025, 4:49 pm Technology

नीमच । अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखण्‍ड नीमच द्वारा दो पीडित परिवारों को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू द्वारा भरभडिया निवासी भावेश पिता कमलेश की 9 जुलाई 2025 को सर्पदंश से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिस पिता कमलेश पिता राधेश्‍याम को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की है। इसी तरह भादवामाता निवासी पांच वर्षीय कुमारी श्री पिता धीरज साहू की पानी में डूबने से मृत्‍युहो जाने पर मृतक के वारिस पिता धीरज पिता रमेशचंद्र साहू को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच नगर द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, अनुशंसा के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया गया था।

Related Post