कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -76 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines December 9, 2025, 4:48 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई की।

कलेक्‍टर ने सिफाई मोहल्‍ला मनासा निवासी अजीज पिता शफी बेग के आवेदन पर उसे स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने बघाना निवासी दिव्‍यांग वसीम अकरम को सीएसआर मद से स्‍वरोजगार के लिए आटो रिक्‍शा उपलब्‍ध कराने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 76 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए है। जनसुनवाई में जि.प.सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश व जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में पुरानी न.पा.ब.न.60 निवासी राजेश सैनी को खाद्यान्‍न पात्रता पर्ची बनाने के निर्देश भी एसडीएम नीमच व जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। उन्‍होने बिसलवास कला की राधाबाई को उनके बच्‍चे की अशासकीय स्‍कूल की फीस, शाला प्रबंधक से चर्चा कर, माफ करवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को दिए है। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में गिरदौड़ा के किशन सिह राजपूत के आवेदन पर मकान को धोके से खरीदने वालों से पूरी कीमत दिलाने के निर्देश तहसीलदार नीमच को दिए है। जनसुनवाई में जीरन के नरेन्‍द्र कुमार, रावणरूण्‍डी के सुरजमल, गिरदौड़ा की सीताबाई, बघाना के संजय कुमार, जुना मालाहेडा की बच्‍चीबाई, महुपुरा मोलकी के सुरेशचंद्र, धनगांव के नाथुलाल, सिंघाडिया पिपलिया की ज्‍योति, नीमच की रंजना, जमुनिया खुर्द के नानालाल, उम्‍मेदपुरा के प्रशांत बैरागी, इंदिरा नगर नीमच की लक्ष्‍मी ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह सुठोली की सीताबाई, मान्‍याखेडी के सुरेश, नीमच की भगवती बाई, सोनियाना के राजमल, कुण्‍डवासा के सूरजमल, आंत्री बुजुर्ग के मदनलाल, रेवली देवली के गोपालकृष्‍ण, आम्‍बा के राजाराम गुर्जर, छायन की राधाकुंवर, मान्‍याखेडी के घीसालाल, मुवादा के प्‍यारचंद, नीमच की निर्मला, ग्‍वाल तालाब के भेरूलाल, ग्‍वालदेविया की सरोदाबाई, नेवड के कैलाशचंद्र, मेडकी के नंदकिशोर धाकड़, आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post