Latest News

कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा हेतु नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किए प्रवेश पत्र

Neemuch headlines December 8, 2025, 6:10 pm Technology

मंदसौर । पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना, जिला मंदसौर के प्राचार्य हरि शंकर रेगर ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छठवीं के लिए उपलब्ध 80 सीटों पर प्रवेश हेतु पंजीकृत 3454 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी आवेदक को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में समस्या होने पर वह कार्यालय समय में प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना, जिला मंदसौर से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 25 को मंदसौर जिले के विभिन्न 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केन्‍द्र मॉडल उ. मा. वि. भानपुरा, मॉडल उ. मा. वि. गरोठ, शासकीय कन्‍या उ. मा. वि. गरोठ, शासकीय कन्‍या उ. मा. वि. मल्‍हारगढ़, शासकीय बालक उ. मा. वि. पिपल्‍या स्‍टेशन, लाल बहादूर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट उ. मा. वि. मंदसौर, महारानी लक्ष्‍मीबाई शासकीय कन्‍या उ. मा. वि. मंदसौर, सरदार वल्‍लभ भाई पटेल शासकीय उ. मा. वि. क्र. -2 मंदसौर, संदीपनी विद्यालय शा. उ. मा. विद्यालय लदूना, श्रीराम उत्‍कृष्‍ट उ. मा. वि. सीतामऊ, शासकीय कन्‍या सरस कुंवर उ. मा. वि. सीतामऊ पर आयोजित होगी। विद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने तथा प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने की अपील की है।

Related Post