Latest News

पंचायत उप निर्वाचन 2025 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

Neemuch headlines December 8, 2025, 5:54 pm Technology

नीमच । तारापुर व बराड़ा में सरपंच पद पर उप निर्वाचन म.प्र.राज्‍य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025(उत्‍तरार्द्ध) का उप निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

जिले में ग्राम पंचायत बराड़ा व तारापुर में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन होना है। साथ ही ग्राम पंचायत मोरवन के वार्ड क्रमांक 5 व 20 में पंच, तुम्‍बा के वार्ड क्रमांक 20 में पंच, सरवानिया मसानी के वार्ड नम्‍बर 17 में वार्ड पंच एवं ग्राम पंचायत धाकड़खेड़ी के वार्ड क्रमांक 2 में पंच के पद के लिए उप चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी के साथ संबंधित पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत तारापुर, बराड़ा में सरपंच पद के उप चुनाव एवं मोरवन, तुम्‍बा एवं सरवानिया मसानी में रिक्‍त वार्ड पंच के उपचुनाव के लिए तहसीलदार जावद नवीन गर्ग को रिटर्निंग आफीसर एवं नायब तहसीलदार कमलेश डुडवेको सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्‍त किया गया है।

ग्राम पंचायत धाकड़खेडी में वार्ड पंच के उपचुनाव के लिए तहसीलदार मुकेश निगम को रिटर्निंग आफीसर एवं नायब तहसीलदार रूपसिह राजपूत को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। उप निर्वाचन की सूचना 8 दिसम्‍बर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र अंतिम तिथि 15 दिसम्‍बर 2025 को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्‍त किए जावेंगे। प्राप्‍त नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसम्‍बर को की जावेगी। अभ्‍यर्थियों द्वारा नाम वापसी 18 दिसम्‍बर 2025 को अपरान्‍ह तीन बजे तक हो सकेगी। आवश्‍यक होने पर मतदान 29 दिसम्‍बर 2025 को होगा और 31 दिसम्‍बर को प्रात: 9 बजे मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किए जावेंगे।

Related Post